नैनीताल: लाइफ जैकेट के बिना नौकायान कराया तो होगा लाइसेंस निरस्त

नैनीताल: लाइफ जैकेट के बिना नौकायान कराया तो होगा लाइसेंस निरस्त

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। इस क्रम में अब नैनी झील में नौकायन करने वालों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसा न करने पर नाव चालक पर सख्त कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ अगर …

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। इस क्रम में अब नैनी झील में नौकायन करने वालों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसा न करने पर नाव चालक पर सख्त कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ अगर नाव चालक नशे की हालत में नाव चलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को मल्लीताल थाने के एसआई हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने नाव मालिकों और चालकों को अनाउंसमेंट कर सख्त हिदायत दी और आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए नौकायन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी नाव चालकों को अनिवार्य रूप से अब नाव में बैठने वाली सवारियों को लाइफ जैकेट पहनानी होगी।

नियमों का पालन न करने पर पालिका को इस संबंध में पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा और उनका चालान करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसी के साथ नाव चालकों को यदि नशे की हालत में नाव चलाते पाया गया तो भी उनका चालन किया जाएगा।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज