बाराबंकी में भारी पड़ा होली का हुड़दंग, हुआ बड़ा हादसा, तीन घायल

बाराबंकी में भारी पड़ा होली का हुड़दंग, हुआ बड़ा हादसा, तीन घायल

बाराबंकी। होली पर अलग-अलग सड़क हादसे में एक बालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती करवाया है। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है। पहली घटना रामसनेही घाट कोतवाली के गोकुला गांव के पास घटी। स्यामनगर …

बाराबंकी। होली पर अलग-अलग सड़क हादसे में एक बालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती करवाया है। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।

पहली घटना रामसनेही घाट कोतवाली के गोकुला गांव के पास घटी। स्यामनगर पूर्वी  निवासी कुलदीप पुत्र रामशेवक भिटरिया से अपने घर जा रहे थे की इनकी बाइक में अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना दरियाबाद कोतवाली के खजुरी गांव के पास घटी जहां हरिकिशन 30 साल के बेटे राम कुमार और दुर्गेश 7 वर्षीय पुत्र संदीप निवासी गोडारी कोतवाली सफदरगंज  घिसियार पुरवा से  जग पुरवा टिकैतनगर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे।

खजुरी चौराहे के पास अनियंत्रित बाइक से घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने प्राम्भिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं बहन के यहां जा रहे एक ओमनी कार निवासी व्यक्ति की कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गयी। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें- बरेली: शराब के नशे में सड़क पर गिरने से युवक की मौत