रायबरेलीः पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एसओजी और लालगंज पुलिस की शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में  चल रहा है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में कुल तीन बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। रायबरेली पुलिस के जिम्मेदारों का कहना है यह तीनों बदमाश रायबरेली में किसी बड़ी घटना को कारित करने की फिराक में थे। 

घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की रात को थाना लालगंज क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर अम्बारा पश्चिम मोड़ के पास एसओजी व सर्विलांस के साथ थाना लालगंज पुलिस ने चैकिंग लगा रखी थी। पुलिस की इनके आने की भनक पहले से थी। फतेहपुर की तरफ से तीन संदिग्ध लोग पल्सर बाइक से आते दिखे। पुलिस को देख कर यह सभी भागने लगे।

पुलिस ने दीपक कश्यप उर्फ राजेश पुत्र नवल किशोर निवासी ईडब्ल्यूएस 1550/131 रतनपुर कालोनी थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर और अंकित उर्फ पवन पुत्र किशोरी लाल निवासी एफ ब्लाक रतनपुर कालोनी थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर को पकड़ लिया जबकि आदित्य ने पीछा कर रही पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। फिर बदमाश आदित्य वर्मा पुत्र चन्द्र किशोर वर्मा निवासी मिलिट्री कैम्प थाना जूही जनपद दक्षिणी कमिश्नरेट कानपुर नगर के बाएं पैर में गोली लग गई। जिसे उपचार के लिये पहले सीएचसी लालगंज ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है बदमाशों के पास से  अवैध शस्त्र के साथ-साथ कुछ लूट का माल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ेः आतंकवादियों की एक और कायराना हरकत, बाल-बाल बचे भारतीय सेना के जवान

संबंधित समाचार