योगी 2.0 का यूपी में दिखने लगा खौफ, एनकाउंटर के डर से अपराधी करने लगे सरेंडर

लखनऊ। योगी 2.0 का यूपी में असर दिखने लगा है। अपराधी सरेंडर करने लगे हैं। बात चाहे गोंडा की हो या सहारनपुर की सब जगह हिस्ट्रीशीटर थाने में या तो हाजिरी लगा रहे हैं या थाने में पहुंचकर एनकाउंटर न करने की पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। वहीं योगी राज 2.0 शुरू होने से …

लखनऊ। योगी 2.0 का यूपी में असर दिखने लगा है। अपराधी सरेंडर करने लगे हैं। बात चाहे गोंडा की हो या सहारनपुर की सब जगह हिस्ट्रीशीटर थाने में या तो हाजिरी लगा रहे हैं या थाने में पहुंचकर एनकाउंटर न करने की पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। वहीं योगी राज 2.0 शुरू होने से पहले ही बुलडोजर गरजने लगा है। माफियाओं की संपत्ति पर कार्यवाहक सीएम के शपथ ग्रहण से पहले ही बुलडोजर गरजने लगा है।

वहीं पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर करना भी शुरू कर दिया है। नोएडा में 200 चेन लूटने वाले युवक का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। बात अगर कार्यवाहक सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने की करें तो अभी 15 मार्च को ही मेरठ में ढाई लाख के ईनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो और सहयोगी के अवैध निर्माण को ढहाया गया है। पुलिस ने जमीन पर कब्जा करके मार्केट और फैक्ट्री को ढहा दिया है।

इसके अतिरिक्त बदन सिंह बद्दो की करोड़ों की कोठी को भी गिरा दिया गया था। इसके अतिरिक्त कानपुर और हापुड़ में भी योगी का बुलडोजर गरा है। फिलहाल यूपी चुनाव और इसके बाद लगातार योगी के बुलडोजर की चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: संयुक्त अरब अमीरात के ध्वज वाला मालवाहक जहाज पर्शिया की खाड़ी में डूबा

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल