मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नागरिकों का फीडबैक अहम, आयु वर्ग के अनुसार होगा आंकलन

मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नागरिकों का फीडबैक अहम, आयु वर्ग के अनुसार होगा आंकलन

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी मिशन में नये सिरे से रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें साफ सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिटीजन फीडबैक सहित अन्य मानकों पर 7500 अंकों का आंकलन कर रैकिंग रिपोर्ट जारी होगी। पिछले साल यह मूल्यांकन 6000 अंकों का था। इस बार के सर्वे में सिटीजन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी मिशन में नये सिरे से रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें साफ सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिटीजन फीडबैक सहित अन्य मानकों पर 7500 अंकों का आंकलन कर रैकिंग रिपोर्ट जारी होगी। पिछले साल यह मूल्यांकन 6000 अंकों का था। इस बार के सर्वे में सिटीजन फीडबैक अर्थात नागरिकों की राय सबसे अहम होगी। इसे तीन ग्रुप में बांटा गया है। जनता से फीडबैक की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 तक चलेगी। इसके आंकलन के बाद सामने आई कमियों को दूर करके जिले की रैंकिंग में और सुधार किया जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 

  • 1800 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए है निर्धारित,
  • इस बार 7500 अंकों का है स्वच्छ सर्वेक्षण, पिछली बार मूल्यांकन 6000 अंकों का था
  • जनता से फीडबैक की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 तक चलेगी
  • 2021 में मुरादाबाद नगर निगम को प्रदेश में मिली थी सातवीं रैंक

तीन ग्रुप में होगा फीडबैक : इस बार सर्वेक्षण में आंकलन के लिए पहली बार रखे जनता का फीडबैक अहम है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवाओं की राय भी ली जाएगी। इसके लिए तीन वर्ग बने हैं। 15-29 वर्ष की आयु के लोगों को पहली श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में 30- 59 वर्ष और तीसरी श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों अर्थात 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। पहली व दूसरी श्रेणी के लिए 100 अंक और सबसे महत्वपूर्ण वरिष्ठ नागरिकों के वर्ग से रायशुमारी पर 400 अंक प्रदान किये जाएंगे। रायशुमारी के लिए साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों सहित अन्य प्रश्न शामिल हैं।

इन बिंदुओं पर होगी मानीटरिंग

  • डोर टू डोर सफाई
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
  • खुले में शौच मुक्त शहर
  • सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय
  • व्यक्तिगत शौचालय
  • संचार द्वारा स्वच्छता का प्रचार
  • स्वच्छ सर्वेक्षण की आधिकारिक वेबसाइट – http://www.swachhsurvekshan.org

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मुरादाबाद नगर निगम को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। पिछली बार प्रदेश में जिले की रैकिंग सात नंबर पर थी। इस बार नंबर एक पर आने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : इकोफ्रेंडली लकड़ियों से होगा होलिका दहन