Russia-Ukraine War : यूक्रेनी सैनिकों ने डीपीआर में दो इलाकों पर की गोलाबारी

कीव। यूक्रेन के सैनिकों ने 15 मिनट की अवधि में डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में दो बस्तियों पर 122 मिलीमीटर के 14 गोले दागे। युद्धविराम शासन के नियंत्रण और समन्वय के लिए संयुक्त केंद्र में डीपीआर प्रतिनिधि कार्यालय ( जेसीसीसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में बताया गया कि क्रैस्नी पार्टिजन और …
कीव। यूक्रेन के सैनिकों ने 15 मिनट की अवधि में डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में दो बस्तियों पर 122 मिलीमीटर के 14 गोले दागे। युद्धविराम शासन के नियंत्रण और समन्वय के लिए संयुक्त केंद्र में डीपीआर प्रतिनिधि कार्यालय ( जेसीसीसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में बताया गया कि क्रैस्नी पार्टिजन और यासिनाेवताया बस्तियों पर गोलाबारी की गयी। छह गोले क्रैस्नी पार्टिजन गांव पर और आठ यासिनोवताया पर दागे गये।
गौरतलब है कि यूक्रेन के सैनिकों के हमलों के खिलाफ सुरक्षा के लिए डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों के आह्वान के जवाब में रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया, जो अब तक जारी है।
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine war: अमेरिका ने कहा-आईसीजे के फैसले का सम्मान करे रूस