रायबरेली: पुलिस अधीक्षक ने रात में देखी पुलिसिंग, चार थानों का किया निरीक्षण

रायबरेली: पुलिस अधीक्षक ने रात में देखी पुलिसिंग, चार थानों का किया निरीक्षण

रायबरेली। त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रात में आकस्मिक भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने तीन थानों का औचक निरीक्षण भी किया है। मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक रायबरेली  द्वारा पुलिस टीम के साथ होली पर्व व शवे-बारात के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे जनपद के …

रायबरेली। त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रात में आकस्मिक भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने तीन थानों का औचक निरीक्षण भी किया है।

मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक रायबरेली  द्वारा पुलिस टीम के साथ होली पर्व व शवे-बारात के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे जनपद के मॉडल शॉप/शराब की दुकानों की चेकिंग एवं शराब की दुकानों पर स्टाक रजिस्टर की जांच करते हुये शराब की गुणवत्ता की भी जाँच की गयी है।

इस दौरान थाना लालगंज एवं गुरबक्शगंज व मिल एरिया व नगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/त्यौहार रजिस्टर व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर,भोजनालय व हवालात का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी प्वाइंटों पर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों तथा पवन मोबाइल ,पीआरवी की चेकिंग भी की गयी। साथ ही साथ उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति, कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पिकेट , बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।  इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज,नगर,प्रभारी निरीक्षक लालगंज,गुरुबक्शगंज,मिलएरिया,कोतवाली नगर मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले शख्स को टैंपो ने मारी टक्कर, मौत

ताजा समाचार