Women’s World Cup : इंग्लैंड को लगातार तीन हार के बाद नसीब हुई जीत, भारत को चार विकेट से हराया

माउंट मोनगानुई। बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। जिसने इससे पहले …
माउंट मोनगानुई। बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। जिसने इससे पहले अपने तीनों लीग मुकाबले गंवाए थे। टीम अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।
England register their first win of #CWC22 ?
They defeat India by four wickets to keep their campaign alive! pic.twitter.com/nVAuL4f1FH
— ICC (@ICC) March 16, 2022
भारत ने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मैच गंवाए है, जिससे टीम तीसरे स्थान पर है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई। स्मृति मंधाना 35 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रही जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 33 रन का योगदान दिया।
Meghna Singh picks up two in an over but England need just 7 runs to win.#CWC22 pic.twitter.com/mDyp4kUQGW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 23 रन देकर चार जबकि आन्या श्रुबसोल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। चार बार के चैंपियन इंग्लैंड ने इसके जवाब में कुछ विषम पलों का सामना करने के बावजूद कप्तान हीथर नाइट की नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत 31.2 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कैपिटल्स की बस में की तोड़फोड़, जानें क्यों?