बरेली: एमएलसी सीट पर कलेक्ट्रेट में नामांकन शुरू, पहले दिन किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए मंगलवार से कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह डीएम कक्ष में नामांकन अवधि के दौरान बैठे रहे। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 12 लोग नामांकन पत्र लेकर …
बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए मंगलवार से कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह डीएम कक्ष में नामांकन अवधि के दौरान बैठे रहे। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 12 लोग नामांकन पत्र लेकर गए हैं।
इससे पहले भी 18 लोग नामांकन पत्र ले जा चुके हैं। सीट को लेकर भाजपा और सपा ने अपने अपने प्रत्याशी को लेकर अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा की ओर से पूर्व चार जिलाध्यक्ष समेत दो दर्जन दावेदार सामने आए हैं। सपा में भी बड़ी संख्या में लोगों ने दावेदारी की है। बुधवार को नामों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। इधर नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
ये भी पढ़ें-
बरेली: एयरफोर्स से सटे चावड़ गांव में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत