बहराइच: मधवापुर गांव में निकला तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग

बहराइच: मधवापुर गांव में निकला तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग

बहराइच। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में तेंदुआ निकल आया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए की आमद कम नहीं हो रही है। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में सोमवार शाम को …

बहराइच। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में तेंदुआ निकल आया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए की आमद कम नहीं हो रही है। ककरहा रेंज के मधवापुर गांव में सोमवार शाम को तेंदुआ निकल आया।

तेंदुआ ग्रामीण के खेत में शिकार की तलाश में टहलने लगा। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागते हुए घरों में गए। सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन रक्षक अमर सिंह, राम लोटन और छोटेलाल सहनी की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू की। हालांकि तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था।

ग्रामीणों को वन विभाग ने जंगल की ओर न जाने की सलाह दी। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता ही सुरक्षा है। वन कर्मी निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, आईटी शेयरों में भी गिरावट

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में