बरेली: कबाड़ियों से खाली बोतलें व पव्वे खरीद शराब का अवैध धंधा कर रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। कबाड़ियों के विभिन्न ब्रांडों की शराब की खाली बोतलें और पौव्वे शराब का अवैध कारोबार करने वालों को बेचने की बात सामने आई है। प्रशासन को यह आशंका है कि मिलावटी शराब बेचने वाले इन्हीं बोतल और पौव्वों को भरकर बेच रहे हैं। मामले को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गंभीरता से लिया …
बरेली, अमृत विचार। कबाड़ियों के विभिन्न ब्रांडों की शराब की खाली बोतलें और पौव्वे शराब का अवैध कारोबार करने वालों को बेचने की बात सामने आई है। प्रशासन को यह आशंका है कि मिलावटी शराब बेचने वाले इन्हीं बोतल और पौव्वों को भरकर बेच रहे हैं। मामले को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गंभीरता से लिया है।
उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कहा कि कबाड़ियों की वजह से शराब के अवैध कारोबारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुपयोगी सामग्रियों के क्रय विक्रय करने वाले कबाड़ियों की निगरानी करने के साथ आकस्मिक जांच कर दुकानों की चेकिंग भी करें।
देशी व विदेशी मदिरा दुकानों से प्रयोग के बाद खाली बोतल, अद्दे व पव्वों के नेक सील तोड़कर निष्प्रयोज्य किया जाए। अनुपयोगी सामग्रियों के क्रय विक्रय करने वाले कबाड़ियों की बैठक में डीएम ने कहा कि अवैध मदिरा के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन, शीशी व मदिरा के निर्माण में प्रयोग होने वाला कोई भी रसायन स्प्रिट आदि परिवहन निगम की बसों से परिवहन करने की संभावना रहती है।
उन्होंने परिवहन एवं रोडवेज विभाग के चालक, परिचालक आदि को निर्देशित किया वे सामान रखवाते समय संदेह की दशा में सामग्रियों की जांच कर लें। संदिग्ध वस्तु/माल पाए जाने पर सूचना संबंधित विभाग आबकारी/पुलिस विभाग को अवगत कराएं। परिवहन निगम बसों की नियमित रूप से चेकिंग में आबकारी व पुलिस विभाग को सहायता प्रदान करें, ताकि अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा सके। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे, अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील आदि अधिकारी और कबाड़ी मौजूद रहे।
आबकारी निरीक्षक पुलिस, नगर निगम व पालिका के अफसरों से लें सहयोग
डीएम ने कहा कि आबकारी निरीक्षक पुलिस , नगर निगम व पालिका, पंचायत विभाग के अधिकारियों से सहयोग लें। उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करें। आबकारी विभाग के अधिकारी पुलिस और प्रशासन को साथ लेकर ग्राम प्रधानों, चौकीदारों तथा अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर सूचनातंत्र को विकसित करें, ताकि अवैध शराब के कारोबारियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
कबाड़ियों का पंजीकरण करे नगर निगम
– जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि कबाड़ियों का पंजीकरण किया जाए ताकि इनसे संबंधित जानकारी उपलब्ध रहे और किसी भी निष्प्रयोज्य एवं अनुपयोगी सामग्री के दुरुपयोग पर अंकुश लगया जा सके।