किच्छा: केस वापस लेने को लेकर युवती को धमकाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

किच्छा: केस वापस लेने को लेकर युवती को धमकाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। न्यायालय में विचाराधीन मामले में मुकदमा वापस लेने तथा अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाते हुए आरोपी युवक द्वारा पीड़िता युवती को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता युवती ने आरोपी युवक पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायत …

किच्छा, अमृत विचार। न्यायालय में विचाराधीन मामले में मुकदमा वापस लेने तथा अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाते हुए आरोपी युवक द्वारा पीड़िता युवती को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता युवती ने आरोपी युवक पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायत कर जान माल की सुरक्षा करने तथा आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि उसका एक वाद ऊधमसिंह नगर जिला न्यायालय में सरकार बनाम विकास कॉलोनी, वार्ड 10, किच्छा निवासी आकाश सक्सेना के विरुद्ध विचाराधीन है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी आकाश द्वारा आए दिन व्हाट्सएप कॉलिंग कर केस वापस लेने तथा अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दवाब बनाते हुए धमकाने का काम किया जा रहा है।

पीड़िता ने आरोपी पर गुंडों के माध्यम से उठवाने तथा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि 12 मार्च को वह सामान लेने दुकान पर जा रही थी तो इसी दौरान आरोपी आकाश ने उसे रास्ते में रोक लिया और केस वापस लेने की मांग करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी आकाश से जान माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या
बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
Kanpur: मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल
बदायूं की सड़कों पर दौड़ेंगी पीआरबी, हर वक्त रहेंगी जनता के साथ