पीलीभीत: एसएसबी जवानों के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च

पीलीभीत,अमृत विचार। होली समेत अन्य त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमा जुट गया है। सख्त सुरक्षा इंतजाम करने के साथ ही संभ्रांत नागरिकों से सहयोग की अपील की जा रही है। एसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली में पीस कमेटी बैठक शनिवार दोपहर आयोजित की गई। जिसमें संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं …
पीलीभीत,अमृत विचार। होली समेत अन्य त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमा जुट गया है। सख्त सुरक्षा इंतजाम करने के साथ ही संभ्रांत नागरिकों से सहयोग की अपील की जा रही है।
एसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली में पीस कमेटी बैठक शनिवार दोपहर आयोजित की गई। जिसमें संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व स्थानीय स्तर पर गठित सुरक्षा समितियों को बुलाया गया। सीओ सिटी सुनील दत्त, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने शांतिपूर्ण सौहार्द़ के साथ होली व शब-ए-बारात का पर्व मनाने की अपील की।
कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसे भाईचारे के साथ मनाएं। कोई खुराफात करता दिखे तो बताएं सख्त एक्शन लिया जाएगा। इससे पूर्व दिन में एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। कोतवाली से शुरू होकर मार्च सुनहरी मस्जिद चौराहा, जाटों का चौराहा, जेपी रोड, लाल रोड समेत मुख्य मार्गों और मिश्रित आबादी इलाको से गुजरा। इनके अलावा न्यूरिया,बरखेड़ा, बिलसंडा व अमरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया।
ये भी पढ़ें-