बहराइच: युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान को कहे अपशब्द, मुकदमा दर्ज

बहराइच। रानीपुर गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान को अपशब्द लिख दिया। इससे नाराज लोग युवक के घर पहुंचे। शनिवार सुबह थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जिसके पोस्ट पर युवक ने लिखा है, वह हरिद्वार में काम …
बहराइच। रानीपुर गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान को अपशब्द लिख दिया। इससे नाराज लोग युवक के घर पहुंचे। शनिवार सुबह थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जिसके पोस्ट पर युवक ने लिखा है, वह हरिद्वार में काम करता है।
बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के सरवा गांव निवासी सतीश मौर्या हरिद्वार में एक कंपनी में काम करते हैं। सतीश मौर्या ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जय श्री राम लिखा। उसी का जवाब देते हुए रानीपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान के देवर मोहम्मद अल्ताफ ने शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास भगवान को अपशब्द लिख दिया।
इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र निवासी बहुसंख्यक अक्षय सिंह, किशन कुमार, दयाशंकर सिंह, अनुज कुमार पांडेय, जानकी प्रसाद, अखंड प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, अभिषेक जायसवाल समेत अन्य लोग गए। सभी ने युवक के परिवार से नाराजगी जताई। रात में किसी तरह मामला शांत हुआ।
शनिवार सुबह काफी संख्या में लोग रानीपुर थाने का घेराव करने पहुंच गए। सभी ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अक्षय सिंह की तहरीर पर आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्ट को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
पढ़ें- शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद ने ब्राह्मण चेहरे के रूप में बीजेपी में बखूबी निभाई अपनी जिम्मेदारी