आगरा: ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन की अनोखी पहल, मरीजों का दूर किया भ्रम

आगरा। जिले में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ने अनोखी पहल शुरू की जिसमें उन्होंने अपने मरीजों को होली मिलन के लिए बुलाया और सबके साथ जमकर डांस किया। इस पहल से वो इस सोच को बहलना चाहते थे कि घुटनों का रिप्लेसमेंट करवाने के बाद दौड़ना, भागना और ज्यादा उठ बैठ न पाना संभव नहीं होता …
आगरा। जिले में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ने अनोखी पहल शुरू की जिसमें उन्होंने अपने मरीजों को होली मिलन के लिए बुलाया और सबके साथ जमकर डांस किया। इस पहल से वो इस सोच को बहलना चाहते थे कि घुटनों का रिप्लेसमेंट करवाने के बाद दौड़ना, भागना और ज्यादा उठ बैठ न पाना संभव नहीं होता है।
घुटनों का ऑपरेशन करा चुके मरीजों के लिए होटल ग्रांड इम्पीरियल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मरीज होली के उत्सव में इतना आनंदित थे कि थिरकते पैर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जो लोग दो कदम चलने में दस बार सोचते थे आज ब्रज की होली पर डॉक्टर साहब संग धमाल मचा रहे थे।
होली उत्सव में 50 से अधिक लोगों ने अपने परिवारीजनों संग जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर फूलों की होली व मरीजों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सभी अतिथियों का स्वागत जयपुर के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. धीरज दुबे ने माथे पर चंदन लगाकर किया। डॉ. धीरज ने बताया कि पानी की कठोरता के कारण पश्चिम उप्र में जोड़ों की समस्या अधिक है। उन्होंने कहा कि अपने घुटनो को दुरुस्त रखना है तो बार-बार उठना-बैठना व सीढियां चढ़ने से बचे। स्पोर्ट्स शूज का प्रयोग करें।
पढ़ें- 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा होगी शुरू