हल्द्वानी: 2017 और 2022 में मतदान प्रतिशत रहा लगभग बराबर

हल्द्वानी: 2017 और 2022 में मतदान प्रतिशत रहा लगभग बराबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में मतदान का प्रतिशत हर बार उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में रहा। राज्य स्थापना के बाद पहले चुनाव में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद 2007 में 59.45 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन 2017 के मुकाबले 2022 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में मतदान का प्रतिशत हर बार उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में रहा। राज्य स्थापना के बाद पहले चुनाव में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके बाद 2007 में 59.45 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन 2017 के मुकाबले 2022 में मतदान प्रतिशत कम रहा। कम मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीतिक पार्टियां में भी विचार विमर्श शुरू हो गया है।

उत्तराखंड में 2002 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद द्वितीय विधानसभा का चुनाव 2007 में हुआ। इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़कर 59.45 हो गया। 2012 में मतदान के प्रतिशत के मीटर ने रफ्तार पकड़ी और 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके बाद 2017 में मतदान का प्रतिशत गिरकर 65.56 पहुंचा। इस बार 2022 में मतदान का प्रतिशत और गिरा और 65.37 ही मतदान हुआ। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए, लेकिन मतदान का गिरता प्रतिशत उसके प्रयासों में कमी की ओर इशारा करता है।

ताजा समाचार