कानूनी मामलें में आया पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का नाम, जानें पूरा मामला

मुंबई। सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी मामलें में फंस गए हैं। ऐसी खबर आ रही कि, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में मदद नहीं किया। ये म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। सोनी टीवी ने …
मुंबई। सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी मामलें में फंस गए हैं। ऐसी खबर आ रही कि, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में मदद नहीं किया। ये म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। सोनी टीवी ने ऑक्टोपस से ऐग्रीमेंट किया था। इसके अनुसार, इंडियन आइडल के विनर को उनके साथ रोमांटिक ऐल्बम करना था। जिसमें 20 गाने थे। जिसके बाद अरुणिता और पवनदीप राजन पर सहयोग न करने का इलजाम है।
लीगल नोटिस में लिखा है, इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अप्रोच किया था। उन्होंने सूचना दी थी कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऐग्रीमेंट किया है। जिसमें अरुणिता और पवनदीप की सर्विसेज देने की बात कही गई थी।
एग्रीमेंट के अनुसार, पवनदीप और अरुणिता के इंडियन आइडल जीतने से पहले ही सोनी ने दोनों की सर्विसेज देने के लिए साइन किया था। अब एक गाने की शूटिंग के लिए दोनों आर्टिस्ट प्रोड्यूसर्स की मदद नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहले अरुणिता फिर पवनदीप ने गाने की शूटिंग, प्रमोशन और रिलीज में सहयोग करना बंद कर दिया। सोनी को जब जानकारी दी गई तो उन लोगों ने पवनदीप और अरुणिता पर कोई ऐक्शन नहीं लिया।
पढ़ें-होली से पहले योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल