कानूनी मामलें में आया पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का नाम, जानें पूरा मामला

कानूनी मामलें में आया पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का नाम, जानें पूरा मामला

मुंबई। सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी मामलें में फंस गए हैं। ऐसी खबर आ रही कि, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में मदद नहीं किया। ये म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। सोनी टीवी ने …

मुंबई। सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी मामलें में फंस गए हैं। ऐसी खबर आ रही कि, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में मदद नहीं किया। ये म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। सोनी टीवी ने ऑक्टोपस से ऐग्रीमेंट किया था। इसके अनुसार, इंडियन आइडल के विनर को उनके साथ रोमांटिक ऐल्बम करना था। जिसमें 20 गाने थे। जिसके बाद अरुणिता और पवनदीप राजन पर सहयोग न करने का इलजाम है।

लीगल नोटिस में लिखा है, इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अप्रोच किया था। उन्होंने सूचना दी थी कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऐग्रीमेंट किया है। जिसमें अरुणिता और पवनदीप की सर्विसेज देने की बात कही गई थी।

एग्रीमेंट के अनुसार, पवनदीप और अरुणिता के इंडियन आइडल जीतने से पहले ही सोनी ने दोनों की सर्विसेज देने के लिए साइन किया था। अब एक गाने की शूटिंग के लिए दोनों आर्टिस्ट प्रोड्यूसर्स की मदद नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहले अरुणिता फिर पवनदीप ने गाने की शूटिंग, प्रमोशन और रिलीज में सहयोग करना बंद कर दिया। सोनी को जब जानकारी दी गई तो उन लोगों ने पवनदीप और अरुणिता पर कोई ऐक्शन नहीं लिया।

पढ़ें-होली से पहले योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू