रामपुर : अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो की मौत

रामपुर : अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो की मौत

शाहबाद, अमृत विचार। बिलारी-शाहबाद मार्ग पर राणा शुगर मिल के निकट बुधवार रात शाहबाद से लौट रहे बिलारी के दो युवकों की स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक स्कूटी पर बैठे एक युवक की मौके पर हो मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार दो युवक …

शाहबाद, अमृत विचार। बिलारी-शाहबाद मार्ग पर राणा शुगर मिल के निकट बुधवार रात शाहबाद से लौट रहे बिलारी के दो युवकों की स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक स्कूटी पर बैठे एक युवक की मौके पर हो मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया।पुलिस न शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार रात को नगर के मोहल्ला मस्जिद काजी में इस्लामिक जलसे का आयोजन किया था। इसमें शरीक होने के लिए आस-पास क्षेत्र से लोग आए।जलसे में जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाना के मोहल्ला अन्सारियन निवासी नासिर(16),महमदपुर थंबला निवासी राशिद(20) एवं मूंढापांडे के करनपुर गांव निवासी तौसीफ रज़ा भी आए। बुधवार रात्रि लगभग दो बजे तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

रास्ते में राणा शुगर मिल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तौसीफ और नाजिर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों और शव को सीएचसी ले आई। जहां चिकित्सकों ने नाजिर के मृत होने की पुष्टि की।तौसीफ की हालत नाजुक देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अपस्ताल रेफर कर दिया।