रामपुर : मिलक से भाजपा की राजबाला ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

रामपुर : मिलक से भाजपा की राजबाला ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

रामपुर/अमृत विचार। मिलक-शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजबाला जीत गई हैं। भाजपा कार्यकर्ता  राजबाला की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से उन्हें मतगणना स्थल पर जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है। मिलक-शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजबाला को 32वें अंतिम राउंड में 97881 …

रामपुर/अमृत विचार। मिलक-शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजबाला जीत गई हैं। भाजपा कार्यकर्ता  राजबाला की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से उन्हें मतगणना स्थल पर जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।

मिलक-शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजबाला को 32वें अंतिम राउंड में 97881 वोट मिले, जबकि सपा के विजय सिंह को 91750 वोट मिले। इस तरह से राजबाला को 6131 वोटों से जीत गई हैं। शुरूआती राउंड में लगातार राजाबाला पिछड़ती चली गईं।

सपा बढ़त बनाए रही। बाद में मिलक क्षेत्र की जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो राजबाला 27वें राउंड के बाद आगे बढ़ती चली गईं। माना जा रहा है कि मिलक क्षेत्र के मतदाताओं की वजह से राजबाला की जीत हुई है। हाईवे किनारे के लोहा पट्टी और मिलक क्षेत्र से उन्हें जमकर वोट बरसे हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मिलक से भाजपा की राजबाला जीतीं, बिलासपुर से बलदेव औलख आगे