वाराणसी: मतगणना के चलते हुआ रूट डायवर्जन, जानें ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

वाराणसी। आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। वहीं जिले में आज मतगणना के चलते पहड़िया मंडी की ओर आमजन वाहन लेकर नहीं आ-जा सकेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने कहा कि काशीवासियों से अपील है कि वह रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ट्रैफिक …
वाराणसी। आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। वहीं जिले में आज मतगणना के चलते पहड़िया मंडी की ओर आमजन वाहन लेकर नहीं आ-जा सकेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने कहा कि काशीवासियों से अपील है कि वह रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
आजमगढ़ की तरफ से पांडेयपुर चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे (फ्लाईओवर के नीचे) से काली माता मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हुकुलगंज रोड पर मोड़ कर चौकाघाट होते हुए गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा। आजमगढ़ की तरफ से बड़ा लालपुर तिराहे से होकर काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ा लालपुर मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
काली माता मंदिर से कोई भी वाहन पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर से काली माता मंदिर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। चौबेपुर, सारनाथ की तरफ से आने वाले वाहनों को आशापुर चौराहे से पहड़िया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
गाजीपुर जिले की तरफ से आने वाले समस्त वाहन / बसें (रोडवेज/प्राइवेट) आशापुर तक आ सकेंगी। आशापुर से पहड़िया मंडी की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। काली माता मंदिर से पहड़िया चौराहे तक पड़ने वाले समस्त कट्स से भी किसी प्रकार के वाहनों को जनपद वाराणसी-गाजीपुर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा।
मतगणना के दौरान मतगणना एजेंट के वाहनों को काली माता मंदिर से पहड़िया मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पढ़ें- Lucknow Election Result Live: राजधानी में मतगणना शुरू, आज होगा 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला