बहराइच से जयपुर के लिए धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की निशान यात्रा

बहराइच। रिसिया नगर में बुधवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद निशान यात्रा समाप्त हुई। गुरुवार को श्याम भक्त बस द्वारा राजस्थान के जयपुर निशान यात्रा लेकर जाएंगे। रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित श्याम बाबा मंदिर पर खाटू श्याम बाबा मंदिर से निशान …
बहराइच। रिसिया नगर में बुधवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद निशान यात्रा समाप्त हुई। गुरुवार को श्याम भक्त बस द्वारा राजस्थान के जयपुर निशान यात्रा लेकर जाएंगे।
रिसिया नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित श्याम बाबा मंदिर पर खाटू श्याम बाबा मंदिर से निशान यात्रा पूजा अर्चना के साथ हुई। बुधवार को निशान यात्रा मंदिर से श्याम बाबा के रथ के साथ नगर के मुख्य मार्ग नानकपुरा, सरस्वती नगर, इन्दिरा नगर, रिषी भूमि, देवी पुरा, आजाद नगर मोहल्ले से होते हुए स्टेशन चौराहा पहुंचा।
यहां से निशान यात्रा वापस लौट कर रिषी भूमि मोहल्ले में स्वर्गीय मोहन लाल पाङे के आवास पर पहुंच कर समाप्त हुई। निशान यात्रा में खाटू श्याम के सभी जयकारे लगा रहे थे। इसके बाद श्याम बाबा की आरती की गयी। प्रसाद का वितरण किया गया और निशान शोभायात्रा का समापन किया गया। यह निशान यात्रा बृहस्पतिवार शाम को मोहन पाङे के आवास से बस द्वारा जय पुर खाटू धाम के लिए रवाना होगी।
निशान शोभायात्रा में निशां अग्रवाल, मधु लाठ, सुमन दोचानिया सरोज शर्मा, मुन्नी शर्मा ,उषा पाण्डे, कुंज बिहार गोयल, आनन्द गोयल, रोहित मित्तल, प्रमोद मित्तल, महेश अग्रवाल, अनुप शर्मा, आशिष वत्सल, मुकेश कुमार, पंकज अग्रवाल, अशोक शर्मा समेत तमाम श्याम बाबा के भक्त गण मौजूद रहे।
पढ़ें- बहराइच: बीआरसी जरवल में प्राचार्य ने किया निरीक्षण, मनोयोग से सहयोग देने की बात कही