मेरठ: यूपी चुनाव में मतगणना को लेकर खुफिया विभाग ने दी रिपोर्ट, इन जगहों को बताया संवेदनशील

मेरठ। जिले में कल होने वाली यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर हर जगह तैयारी चल रही है। खुफिया विभाग ने भी लोहियानगर सब्जी मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। मतगणना स्थल लोहियानगर सब्जी मंडी से हापुड़ अड्डे तक पांच किमी की जगाओं में ज्यादा संवेदनशील बताया है। पहली …
मेरठ। जिले में कल होने वाली यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर हर जगह तैयारी चल रही है। खुफिया विभाग ने भी लोहियानगर सब्जी मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। मतगणना स्थल लोहियानगर सब्जी मंडी से हापुड़ अड्डे तक पांच किमी की जगाओं में ज्यादा संवेदनशील बताया है।
पहली बार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों की दो स्थानों पर मतगणना हो रही है। लोहियानगर सब्जी मंडी के मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट व किठौर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जानी है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
रिपोर्ट में ऐसा बताया गया कि हापुड़ अड्डे से लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी तक करीब पांच किमी के क्षेत्र को अधिक संवेदनशील कहा है।
वोटिंग के दौरान मेरठ दक्षिण, मेरठ शहर व किठौर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थकों के मतगणना स्थल के बाहर जमा होने और छोटी बात पर बहस होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
पढ़ें-लड़कियों के विद्यालय में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के आरोप में सहायक निलंबित