बहराइच: खेत में आवारा पशु हांकने को लेकर हुई मारपीट, सात गिरफ्तार

बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के पैंतोरा मोड़ में मंगलवार को मवेशियों को खेत में हांकने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के पैंतोरा मोड़ गांव में ग्रामीण के खेत में मवेशी …
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के पैंतोरा मोड़ में मंगलवार को मवेशियों को खेत में हांकने की बात को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के पैंतोरा मोड़ गांव में ग्रामीण के खेत में मवेशी हांक दिया। इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। मवेशी हांकने के विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र को कार्यवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम गांव पहुंची।
पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मराज पुत्र मुन्शी निवासी पैतोरा पयागपुर, अलखे पुत्र तुलसीराम, हंसराम पुत्र छविलाल और चांद अली पुत्र सकूर, बकरीदी पुत्र सकूर, जावेद पुत्र बकरीदी निवासी लबेदी लहडौरा, जिम्मत पुत्र सकूर निवासी लबेदी लहडौरा को पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक गोविन्द कुमार यादव, उप निरीक्षक गजेन्द्र पाण्डेय, रामआधार यादव, प्रभुनाथ तिवारी, पवन यादव, दिनेश कुमार, श्रीकेश चौहान ने गिरफ्तार किया।
सभी को एसडीएम दिनेश कुमार के कोर्ट पर पेश किया गया। जहां मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया है। दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
पढ़ें- गर्मियों में क्या पहने अगर यह सोच रहे है, तो साड़ी से कर सकते है अपने लुक को कम्पलीट