बस्ती में बिना अनुमति के गिराया सरकारी भवन, मुकदमा दर्ज

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सुकरौली कुँवर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को बिना किसी आदेश के एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी लगाकर गिरा देने के मामले में उसके विरुद्ध ग्राम प्रधान द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि परशुरामपुर थाना …
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सुकरौली कुँवर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को बिना किसी आदेश के एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी लगाकर गिरा देने के मामले में उसके विरुद्ध ग्राम प्रधान द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र में सुकरौली कुँवर की ग्राम प्रधान किरन गुप्ता ने तहरीर देकर कहा है कि बिना किसी आदेश के सुकरौली ग्राम निवासी भग्गन द्वारा जेसीबी लगाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बस कल भर और इंतजार, 10 को पता चल जाएगा किसकी बनेगी सरकार