बहराइच: फसलों की सुरक्षा के लिए बाड़ में दौड़ाया करंट, चपेट में आकर बच्ची की हुई मौत

बहराइच: फसलों की सुरक्षा के लिए बाड़ में दौड़ाया करंट, चपेट में आकर बच्ची की हुई मौत

बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र के बेहटा भया गांव निवासी ग्रामीण ने फसलों की रखवाली के लिए लगाए गए लोहे के बाड़ में करंट दौड़ा दिया। मंगलवार को लोहे का तार श्पर्ष करते ही करंट लगने से बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खेत की रखवाली करने वाले …

बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र के बेहटा भया गांव निवासी ग्रामीण ने फसलों की रखवाली के लिए लगाए गए लोहे के बाड़ में करंट दौड़ा दिया। मंगलवार को लोहे का तार श्पर्ष करते ही करंट लगने से बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खेत की रखवाली करने वाले ग्रामीण के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के बेहटा भया गांव में शहर निवासी गुड्डू का खेत है। खेत में फसल लगी हुई है। फसलों की रखवाली के लिए गांव निवासी राम गोपाल ने खेत के चारो तरफ लोहे का बाड़ लगा रखा है। साथ ही खेत में फसल को नुकसान मवेशी न पहुंचाएं, इसके लिए करंट भी लगा दिया है।

मंगलवार को गांव निवासी पूजा (12) पुत्री राम करन खेत को नित्य क्रिया के लिए गई थी। पूजा ने लोहे के बाड़ को अनजाने में पकड़ लिया। जिससे करंट लगने से पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिवार को दी। परिवारजन रोते बिलखते खेत पहुंचे।

पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बालिका के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा खेत की रखवाली कर रहे राम गोपाल के विरुद्ध दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।

20 दिन पूर्व भैंस की भी हुई मौत

बेहटा भया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व करंट की चपेट में आने से भैंस की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद भी फसलों की रखवाली के लिए लोहे के बाड़ में करंट दौड़ा दिया गया। जिससे आज बालिका की मौत हो गई।

पढ़ें- चंद्रयान-2 ने चंद्रमा के बाहरी वातावरण में आर्गन-40 का किया अवलोकन

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट और घर की रजिस्ट्री का झांसा देकर कारोबारी सहित तीन लोगों को ठगा: वापस मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
मतदान संबंधी वीवीपैट पर्चियों की हाथ से शत-प्रतिशत गिनती की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं