तेलंगाना की कोयला खदान में हुआ हादसा, बचाव कार्य जारी

हैदराबाद। तेंलगाना के पेद्दापल्ली में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की भूमिगत खदान में हुए हादसे के बाद मंगलवार को भी बचाव कार्य जारी है। इस हादसे की वजह से चार लोग अब भी खदान में फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दो अधिकारियों सहित बचे हुए चार लोगों को निकालने का प्रयास किया जा …
हैदराबाद। तेंलगाना के पेद्दापल्ली में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की भूमिगत खदान में हुए हादसे के बाद मंगलवार को भी बचाव कार्य जारी है। इस हादसे की वजह से चार लोग अब भी खदान में फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दो अधिकारियों सहित बचे हुए चार लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बचाव टीम मलबे को हाथ से निकाल रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को दोपहर बाद दो बजे उस समय हादसा हुआ जब खदान में कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा ढह गया। पुलिस ने बताया कि मलबे में सात लोग दब गए थे जिनमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने नारी शक्ति के सम्मान के लिए कही ये बात…