कैप्टन अमरिंदर ने अमित शाह से की मुलाकात, चुनावी नतीजों को लेकर कही ये बात…

कैप्टन अमरिंदर ने अमित शाह से की मुलाकात, चुनावी नतीजों को लेकर कही ये बात…

नई दिल्ली। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, नतीजों से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में केंद्रीय …

नई दिल्ली। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, नतीजों से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बात दें ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई है। वहीं जब मीडिया ने कैप्टन अमरिंदर से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है। परिणाम आने के बाद ही विस्तृत चर्चा होगी।

साथ ही उन्होंने बताया उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं। वहीं जब मीडिया ने अमरिंदर से गठबंधन की स्थिति पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मैं पंडित नहीं हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि, मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने भी अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है।

इसे भी पढ़ेें-

कांग्रेस ने कहा- गोवा में चुनाव बाद भाजपा के अलावा किसी भी दल के साथ गठबंधन को हैं तैयार

 

 

 

 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू