हल्द्वानी: गैस पाइप लाइन बिछाने में फिर टूटी पेयजल लाइन

हल्द्वानी: गैस पाइप लाइन बिछाने में फिर टूटी पेयजल लाइन

हल्द्वानी, अमृत विचार। गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई करने के दौरान बद्रीपुरा वार्ड में पेयजल लाइन टूट गई। इससे गुसाईं नगर, नवाबी रोड से मुखानी तक के इलाके में पानी सप्लाई ठप हो गई है। सात दिन से पानी सप्लाई प्रभावित होने की वजह से यहां की पांच हजार की आबादी पर पेयजल संकट …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई करने के दौरान बद्रीपुरा वार्ड में पेयजल लाइन टूट गई। इससे गुसाईं नगर, नवाबी रोड से मुखानी तक के इलाके में पानी सप्लाई ठप हो गई है। सात दिन से पानी सप्लाई प्रभावित होने की वजह से यहां की पांच हजार की आबादी पर पेयजल संकट गहरा गया है।

पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया कि गैस पाइप लाइन के काम की वजह से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। सात दिनों से क्षेत्र की पेयजल लाइन टूटी हुई। जल संस्थान का कहना है कि पुरानी लाइन होने की वजह से लाइन ठीक करने में दिक्कत हो रही है।

जल संस्थान के अधिकारी व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं। लेकिन गैस पाइप लाइन बिछाने के काम की निगरानी नगर निगम कर रहा है। ऐसी अव्यवस्था पर निगम के अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है अगर दो दिन के भीतर लाइन ठीक नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।