लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस पलटी, 19 यात्री घायल

मोहम्मदी-खीरी, अमृत विचार। शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग पर तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी को एंबुलेंस 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा है। हादसे में …
मोहम्मदी-खीरी, अमृत विचार। शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग पर तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी को एंबुलेंस 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा है। हादसे में 19 लोग घायल हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। छह से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसा शाहजहांपुर-गोला मार्ग पर बुधवार को शंकरपुर चौराहा के पास हुआ। मोहम्मदी की तरफ से अनुबंधित रोडवेज की बस यूपी 27 टी40 92 मोहम्मदी से शाहजहांपुर के लिए जा रही थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। शंकरपुर के आगे चालक ने अचानक स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट कर काफी दूर तक चली गई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए।
हादसा होने के बाद सीओ मोहम्मदी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय और चौकी इंचार्ज कसबा शिव प्रकाश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार मोनू निवासी पुखनापुर, आदर्श कुमार जलालाबाद ,रामअवतार रोजा, मनोज कुमार सीतापुर, नाहिद खान बरबर, विक्रम सिंह, अनुज कुमार, राजेश कुमार हरदोई, राजीव कुमार, राजन कुमार, विनोद सिंह, नलिनी देवी, उषा वर्मा, सतेंदर, आलोक कुमार सहित 19 यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर राजीव कुमार, राजन कुमार, विनोद सिंह, नलिनी देवी, उषा वर्मा, सतेंदर, आलोक कुमार जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल यात्रियों ने बताया कि चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया, जिससे बस कई पलटे लेती हुई सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
यात्रियों की बात मान लेता चालक तो टल सकता था हादसा
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस जब मोहम्मदी से चली तो कुछ देर बाद चालक बड़े ही लापरवाही से बस को चलाने लगा। कस्बे के बाहर निकलते ही उसने रफ्तार काफी तेज कर दी। यात्रियों ने चालक को टोका भी और रफ्तार कम चलने की बात कही, लेकिन चालक ने यात्रियों की बात को अनुसना कर दिया। कुछ ही देर बाद हादसा हो गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा यादकर कांप उठे यात्री
हादसे के बाद बस यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था। मौके पर चीखपुकार मची हुई थी। बस में सवार यात्रियों से जब हादसे के बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ भी बताने से पहले कांप उठे। वह कह रहे थे कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। भगवान का बहुत शुक्र है कि किसी की हादसे में जान नहीं गई। जिस तरह से बस दुर्घटना घटित हुई। वह काफी भयावह थी। यह तो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे से पहले अगले पहिए से आई थी आवाज
बस में सवार कुछ यात्रियों का कहना है कि तेज रफ्तार चल रही बस के अगले पहिए से किसी चीज के टूटने की तेज आवाज आई थी। चालक कुछ समझ पाता और बस को अनियंत्रित करता। इससे पहले ही बस पलट गई और काफी दूर तक घसटती चली गयी।
तहसीलदार ने जाना घायलों का हाल
हादसे की सूचना के बाद तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वह अस्पताल भी पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों का हाल जाना। हादसे की सूचना पर घायलों के परिवार के लोग भी धीरे-धीरे अस्पताल पहुंचते रहे। घायल बस चालक और परिचालक का भी इलाज चल रहा है।
मैं भी बस में सवार था। चालक बस को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चला रहा था। अचानक अगले पहिए में तेज आवाज सुनाई दी। इसके साथ ही बस में कुछ हरकत हुई। कुछ सेकंड के बाद बस पलट गयी और काफी दूर तक घसटती चली गयी। बस में यात्रियों की संख्या काफी थी।- आलोक अवस्थी, एटीआई, रोडवेज, हरदोई
इसे भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: बैक डेट के टिकट चलाने को लेकर संविदा परिचालक की संविदा समाप्त