यूक्रेन से लखनऊ की सरजमीं पर लौटे पांच छात्र-छात्राएं, परिजनों को देखा तो छलक पड़ीं आंखें

यूक्रेन से लखनऊ की सरजमीं पर लौटे पांच छात्र-छात्राएं, परिजनों को देखा तो छलक पड़ीं आंखें

लखनऊ। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। छात्र और छात्राएं जब लखनऊ पहुंचीं तो अपनों को देखकर वो भावुक हो गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों तरफ से आंसू बह निकले। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एडीएम …

लखनऊ। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। छात्र और छात्राएं जब लखनऊ पहुंचीं तो अपनों को देखकर वो भावुक हो गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों तरफ से आंसू बह निकले। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एडीएम विपिन मिश्र ने छात्रों का स्वागत किया इसके बाद प्राइवेट गाड़ियों से कुछ छात्रों को उनके घर भेज दिया गया।

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों में नदीम खान और आकांक्षा चौरसिया जहां लखनऊ की हैं। वहीं गोंडा के जैनुल आब्दीन अंसारी, विकास यादव कानपुर से वहीं जया कुमारी शाहजहांपुर से हैं। छात्रों ने यूक्रेन के भयानक मंजर के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि वहां के सैनिक उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वहां खाने पीने की भी काफी कमी हो गई है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडीएम फाइनेंस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 5 छात्र शाम 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह सभी पांचों छात्र पहले यूक्रेन से मुंबई उसके बाद मुंबई से लखनऊ पहुंचे थे।
एडीएम ने बताया कि 5 छात्रों में से 3 छात्र कानपुर, शाहजहांपुर तथा गोंडा जिले के रहने वाले हैं, वही 2 छात्र लखनऊ के रहने वाले है, 4 छात्रों के अभिभावक एयरपोर्ट पर आ गए थे, जिसके बाद वह सभी छात्र अपने अभिभावकों के साथ घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि गोंडा के रहने वाले छात्र के लिए प्रशासन की तरफ से खाने-पीने तथा वाहन की व्यवस्था करा दी गई है। छात्र गोंडा के मनिकापुर के रहने वाले हैं। वहां के प्रशासन को सूचित कर दिया गया है, जैसे ही छात्र मनिकापुर पहुंचेगा, प्रशासन के अधिकारी छात्र को उनके अभिभावकों के पास पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत: दियोरिया रेंज से घास निकासी का वीडियो वायरल

ताजा समाचार