बरेली: अब देहात में ओपीडी करेंगी एमएमयू

बरेली,अमृत विचार। जनवरी में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया था। इस दौरान रोजाना 300 से 400 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही थी लेकिन वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) को भी जिले में कोरोना जांच …
बरेली,अमृत विचार। जनवरी में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया था। इस दौरान रोजाना 300 से 400 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही थी लेकिन वर्तमान में कोरोना के नये मामलों की संख्या न के बराबर हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) को भी जिले में कोरोना जांच में लगाया गया था लेकिन अब एमएमयू देहात में ओपीडी करेंगी।
मंगलवार से एमएमयू की ड्यूटी शुरू हो गई हैं। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जिले में गैर प्रदेशों से लौटने वालों की विशेष निगरानी के लिए एमएमयू को एयरपोर्ट, सेटेलाइट, सिटी रेलवे स्टेशन और फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर कोरोना जांच के लिए लगाया गया था।
पूर्व व्यवस्था के अनुसार एमएमयू की टीमें शहर के चार स्थानों पर आने-जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांचे कर रही थीं। सोमवार को उच्च अधिकारियों की ओर से मिले आदेशों के अनुसार मंगलवार से एमएमयू टीमों को पूर्व की भांति देहात क्षेत्रों में ओपीडी करने के लिए भेजा गया है।
—अभिषेक त्यागी, प्रभारी, एमएमयू