रायबरेली: हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकलीं मनमोहक झांकियां

रायबरेली। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दिन भर जलाभिषेक होता रहा। नगर के जगमोहनेश्वर मंदिर में मंगलवार प्रातःकाल से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लंबी लंबी कतार में लोग जलाभिषेक करते रहे। सीओ सिटी बंदना सिंह व शहर कोतवाल राघवन पूरी चौकसी …
रायबरेली। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दिन भर जलाभिषेक होता रहा।
नगर के जगमोहनेश्वर मंदिर में मंगलवार प्रातःकाल से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लंबी लंबी कतार में लोग जलाभिषेक करते रहे। सीओ सिटी बंदना सिंह व शहर कोतवाल राघवन पूरी चौकसी के साथ यहां निगरानी करते रहे। इस मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर 108 रुद्राभिषेक के साथ दो निर्धन कन्याओं के विवाह की परंपरा है।
यहां पर शिव बारात चंदापुर स्टेट से चलकर घंटाघर होते हुए डिग्री कालेज चौराहा पहुंची। जहां पर पूरी भव्यता के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। उधर जिले के विभिन्न गंगा घाट पर भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही। जिसमे डलमऊ, गेगासों, गोकना गंगा घाट पर सुबह से ही स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। ऊंचाहार के गौरी शंकरन मंदिर बड़ा गांव, बूढ़े बाबा मंदिर मिर्जापुर ऐहारी, ऊंचाहार नगर के महादेवन मंदिर पर भी जलाभिषेक के लिए लंबी लंबी कतारें लगी थी।
शिव बारात में दिखा विविध रंग, झांकियों ने मोहा मन
वहीं शिव बारात में ढोल , नगाड़े के साथ विभिन्न झाकियों में शिव बराती को देखकर हर कोई आनंदित था ।राही ब्लॉक क्षेत्र के पूरे मतौली मजरे भांव गांव में स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गयी थी ।गाजे बाजे के साथ निकली भगवान शिव की बारात को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।बारात में शामिल भगवान शिव तथा उनके गणों की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान भगवान शिव के जयकारे भी लगते रहे।
विशाल रथ पर निकली शिव की बारात में शामिल बाराती पैदल ही चल रहे थे। बारात गांव के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। बैंड बाजे तथा ढ़ोल नगाड़ो के साथ निकली इस शिव बारात में शामिल भक्त जय शिवशंकर के नारे भी लगते रहे। ज्यों-ज्यों बारात आगे बढ़ती गयी।इसमें शामिल भक्तों की संख्या भी बढ़ती चली गई।इस दौरान भगवान शिव के भक्ति गीतों की धुन पर बाराती झूमते रहे। भगवान शिव के जयकारे भी गूंजते रहे। सतर्कता के लिए शिव बारात के साथ पुलिस बल के जवान भी चलते रहे।
शिव की बारात ओंकारेश्वर मंदिर से चलकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची जहां पर शिव भक्तों ने बारात का विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्वागत किया।विशाल शिव बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की।
मेला आयोजक संतदीन मिश्रा ने कहा कि यह मेला और भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निरंतर निकलती रहेगी।वहीं मंदिर परिसर पर ही विशाल मेला भी लगा हुआ था जहां जवाबी कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके ग्राम प्रधान फजल, जगदीश मिश्रा,अशोक मिश्रा,दिनेश मिश्रा, राम किसुन यादव, सोनू,बीरू,मंगलम,वीरेंद्र,समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: रामनगर: कोर्ट के आदेश पर चार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज