अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, एक लाख 96 हजार परीक्षार्थी 424 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए, बीएससी और बीकाॅम पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा-2022 की नवीन तिथि घोषित की है। यह परीक्षा 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 9 अप्रैल तक विश्वविद्यालय द्वारा निधारित विभिन्न केन्द्रों पर दो पाली में होगी। कोविड-19 …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए, बीएससी और बीकाॅम पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा-2022 की नवीन तिथि घोषित की है। यह परीक्षा 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 9 अप्रैल तक विश्वविद्यालय द्वारा निधारित विभिन्न केन्द्रों पर दो पाली में होगी।
कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 20 जनवरी से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर प्रथम सेमेस्टर का नवीन परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा कराई जायेगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक वही दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी। दोनों पाली में 1 लाख 96 हजार परीक्षार्थी सात जनपदों के 424 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। नवीन परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा को लेकर सचल दलों का गठन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-सरकार ने एफएम रेडियो चैनल को अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित नहीं करने का दिया निर्देश