मुरादाबाद : महंगे शौक पूरे करने को करते थे मोबाइल लूट, दो गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना पुलिस ने सरेराह मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर कई मोबाइल फोन बरामद किए है। यह बदमाश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पूछताछ में इन बदमाशों ने 25 फरवरी की …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना पुलिस ने सरेराह मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर कई मोबाइल फोन बरामद किए है। यह बदमाश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पूछताछ में इन बदमाशों ने 25 फरवरी की रात निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती से हुई मोबाइल लूट का खुलासा किया है।
इस वारदात के दौरान बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज और बाइक के सहारे पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। मझोला थानाक्षेत्र के गांव लाकड़ी फाजलपुर निवासी सिपाही लाल की पुत्री खुशबू दिल्ली रोड पर धर्मकांटे के पास स्थित निजी अस्पताल में काम करती है। वह 25 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी के बाद ऑटो से घर जा रही थी।
रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चालक ने सवारियां बैठाने के लिए ऑटो रोक लिया था। इस दौरान खुशबू भी ऑटो से उतर गई थी। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। कार सवार युवक ने उनका पीछा किया था। इससे हड़बड़ाए युवकों की बाइक फिसल गई और वह बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। युवती के पिता सिपाही लाल की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि बाइक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को पुलिस ने पाकबड़ा के गांव रतनपुर कलां निवासी राजू कश्यप और विक्की कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से खूशबू से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह कोई काम-धंधा नहीं करते हैं। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों से लूटपाट करते थे। खूशबू से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के लिए विक्की ने अपने पिता सतवीर कश्यप की बाइक का इस्तेमाल किया था। विक्की इससे पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।