मुरादाबाद : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थानांतर्गत लालबाग में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे चले और पथराव किया गया। इस वारदात में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थानांतर्गत लालबाग में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे चले और पथराव किया गया। इस वारदात में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लालबाग निवासी अमरीन ने पुलिस को बताया कि उसके पति इकराम ने ग्राम रसूलपुर नंगला खेम में 101 गज का प्लाट और ग्राम खानपुर में एक बीघा जमीन का सौदा मोहल्ले के ही सलाम पुत्र पीरू से किया था। यह सौदा 10 लाख रुपये में हुआ था। इसमें से 7.38 लाख रुपये उन्होंने दे भी दिए थे। बावजूद इसके सलाम ने अब तक बैनामा नहीं कराया। इकराम ने शनिवार को बैनामा कराने को कहा तो सलाम ने साफ कह दिया कि उसने प्लाट और जमीन किसी अन्य को बेच दी है।

इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। रविवार की सुबह करीब नौ बजे सलाम, उसका भाई कलुआ, बेटा सालिम और भूरा पुत्र कलुआ मोहल्ले के ही तीन अज्ञात लोगों के साथ गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर उनके पुत्रों आसिफ और उवैस पर सलाम ने तमंचे की बट से वार किया। इसमें आसिफ घायल होकर जमीन पर गिर गया। बहू जीनत व नसीम जहां ने आसिफ को बचाने का प्रयास किया तो सालिम, भूरा व कलुआ ने उसके साथ अश्लीलता की।

इस दौरान हमलावरों ने उसके पेट में ईंट मार दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले एकत्र होने लगे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पथराव भी किया। घायल आसिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर सलाम, सालिम, कलुआ और भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार