पीलीभीत: सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

पीलीभीत: सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। टहलकर घर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव के नजदीक पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा के निवासी मंगली प्रसाद ने …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। टहलकर घर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव के नजदीक पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा के निवासी मंगली प्रसाद ने बताया कि उनके पिता खेमकरनलाल (65) सेवानिवृत्त शिक्षक थे। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह टहलने के लिए गए थे। वापस आते वक्त गांव के नजदीक पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खेतों से काम निपटाकर लौट रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में सेवानिवृत्त शिक्षक को देखा तो भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लेकर आए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन सीएचसी से घायल को घर ले गए और बरेली ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी दौरान रात को मौत हो गई।

हादसे की सूचना परिजन की ओर से पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। दूसरे दिन रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर केके वर्मा ने- बताया कि बेटे से मिली तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी कराई जा रही है। उसका नंबर पीड़ित के द्वारा तहरीर में दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: वायरल ऑडियो में शुरू हुई जांच, फॉरेस्ट गार्ड से मांगा जवाब