बरेली: प्रख्यात सर्जन डाॅ. केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

बरेली: प्रख्यात सर्जन डाॅ. केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

बरेली,अमृत विचार। प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल को शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है। केशलता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल डाक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। वहीं घटना की सूचना पर एडीजी …

बरेली,अमृत विचार। प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल को शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है। केशलता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल डाक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। वहीं घटना की सूचना पर एडीजी से लेकर एसएसपी टीम के साथ डाक्टर केशव कुमार अग्रवाल को देखने पहुंच गए। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रूहेलखंड  मेडिकल कालेज के चेयरमैन और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलल डाक्टर  केशव रात करीब 8.45 बजे ड्राइवर के साथ कार से स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर के पास से जा रहे थे, तभी बाइक से दो बदमाश आए और बायीं साइड से कार के पीछे वाली खिड़की के शीशे से सटाकर गोली मार दी। डाॅ. केशव अग्रवाल कार में पीछे सीट पर ही बैठे थे।

इसलिए गोली उनके जबड़े में लगी। कार चला रहे ट्रायवर ने गोलली की आवाज सुनकर यह समझा की कहीं टायर तो नहीं फट गया। इस बीच कार में गोली लगने से घायल डाक्टर केशव अग्रवाल ने ड्रायवर को हास्पिटल चलने को कहा। वहीं हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना का पता लगते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। तुरंत ही थाना इज्जतनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। एडीजी राजकुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत पुलिस फोर्स केशलता अस्पताल पहुंच गई। तुरंत ही डाक्टर केशव को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब डा. केशव अग्रवाल को होश आया तो एसएसपी  ने उनसे हमलावरों के बारे में पुछताछ की। उन्होंने पुलिस को कुछ अहम सुराग बताए है।

घटपा की सूचना पर अस्पताल में पहुंचे विधायक डाक्टर अरूण कुमार समेत कई नेता व डॉक्टर

जैसे ही भाजपा विधायक डाक्टर अरूण कुमार को घटना की जानकारी लगी वह डॅा.केशव अग्रवाल को देखने अस्पताल पहुंच गए। यहीं नहीं कांग्रेसी नेता अजय शुक्ला समेत कई समाज सेवी उनकी कुशलक्षेम लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।  िफलहाल डॉक्टरों ने उनकाे खतरे से बाहर बताया है।

जबड़े में गोली लगने से टूटे दो दाॅत 

हमलावरों ने पूरी तैयारी से उन पर हमला किया था। उन्हें पता था कि किस समय डॉ. केशव अग्रवाल मंदिर में जाते हैं। और किस समय वह वहां से वापस लौटते हैं।उनकी सही लोकेशन की जानकारी के बाद ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। कार के सीसे से सटा कर उनको गोली मारी गई।गनीमत रही गोली उनके जबड़े में लगी। जिस कारण उनकी जान बच गई। लेकिन गोली लगन से उनका जबड़े के साथ ही दो दॉत टूट गए।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कचौली गांव के पास दिखाई दिया तेंदुआ, गांव में फैली दहशत, भुता वाला ही तेंदुआ होने की आशंका