किच्छा: दबंगों ने किया विवाह समारोह में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

किच्छा: दबंगों ने किया विवाह समारोह में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

किच्छा/पुलभट्टा, अमृत विचार। थाना अंतर्गत क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आए पिता पुत्र पर  आरोपियों ने अचानक हमला बोल दिया। घटना में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव करने पर आरोपी गण भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
 
फिलहाल पुलभट्टा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 14 भदईपुरा, रुद्रपुर निवासी शिशुपाल पुत्र रामप्रसाद ने बताया कि वह पुलभट्टा थाने में चौकीदारी की नौकरी करता है तथा विगत 17 नवंबर को वह ग्राम अंजनिया में रिश्तेदार आसेराम की पुत्री के विवाह समारोह में पुत्र राजेश के साथ आया था।
 
पीड़ित के अनुसार विवाह पंडाल में रात्रि करीब 8:00 बजे वह अन्य रिश्तेदार व पुत्र के साथ खाना खा रहा था। आरोप है कि इसी बीच ग्राम अंजनिया निवासीगण प्रताप सिंह, कोमल, चूड़ामणि ने अपने  अन्य साथियों ने पीड़ित तथा पुत्र राजेश को जान से मारने की नीयत से तंदूर सेकने वाले  लोहे के सरिया से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ने खुद को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपीगण लगातार हमला करते रहे।
 
घटना में दोनों पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पीड़ित की जेब में रखी नगदी तथा मोबाइल फोन भी गायब हो गया। रिश्तेदारों द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी गण जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोनों लोगों को इलाज के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना में पीड़ित का एक हाथ टूट गया तथा पुत्र राजेश के सिर पर गंभीर चोट लग गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।