सितारगंज: प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ एक दबोचा, दो फरार

सितारगंज: प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ एक दबोचा, दो फरार

सितारगंज, अमृत विचार। पुलिस ने एक गांव में दबिश देकर घर के भीतर पशुकशी करते एक व्यक्ति को धर दबोचा। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उसे नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से औजार भी जब्त कर लिए। शनिवार …

सितारगंज, अमृत विचार। पुलिस ने एक गांव में दबिश देकर घर के भीतर पशुकशी करते एक व्यक्ति को धर दबोचा। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उसे नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से औजार भी जब्त कर लिए।

शनिवार की भोर में करीब 4: 50 बजे टीम प्रभारी एसआई तेज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गोरीखेड़ा गांव में साबिर के घर दबिश दी। टीम के अनुसार टीम ने साबिर को घर पर पशुकशी करते हुए धर दबोचा। जबकि उनके साथी लईक व कय्यूम टीम को देखते ही भाग निकले। टीम ने मौके से करीब 45 किग्रा प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया। इसके साथ ही एक लकडी का गुटका, तराजू, दो अदद बांट, एक कुल्हाड़ी, एक चापड़, दो छूरी आदि औजार जब्त कर लिए।

टीम ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह को मौके पर बुलाकर परीक्षण कर प्रतिबंधित पशु के मांस होने का संदेह जताते हुए नमूने लिए। इस पर टीम आरोपी साबिर को कोतवाली ले आई और तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। टीम प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि बरामद मांस का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उसे नष्ट कर दिया। बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि आरोपी साबिर को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। टीम में कांस्टेबल दीपक सिह, राजकुमार, कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, जीवन कुमार मय व चालक रविन्द्र सिह आदि थे।

ताजा समाचार