काशीपुर: दो युवाओं से नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे थे 17 लाख

काशीपुर: दो युवाओं से नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे थे 17 लाख

काशीपुर, अमृत विचार। अलग-अलग मामलों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी करने के एक आरोपी को कुंडा थाना पुलिस ने देहरादून से धर दबोचा। इस मामले में अन्य आरोपी फरार बताया गया है। ग्राम भरतपुर कुंडा निवासी अश्वनी कांत ने 17 दिसंबर को कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी …

काशीपुर, अमृत विचार। अलग-अलग मामलों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी करने के एक आरोपी को कुंडा थाना पुलिस ने देहरादून से धर दबोचा। इस मामले में अन्य आरोपी फरार बताया गया है।

ग्राम भरतपुर कुंडा निवासी अश्वनी कांत ने 17 दिसंबर को कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2018 में वह अपनी चचेरी बहन पूजा का यूटीआई में दाखिला कराने देहरादून गया था। पूजा वहां एक मकान में पेईंग गेस्ट के तौर पर रहती थी। इस दौरान वहां मिले एक व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताते हुए समीक्षा अधिकारी के पद पर पूजा की नौकरी लगाने की बात कही। उसने पांच लाख रुपये लेकर उसे नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जानकारी होने पर उसने आरोपी से रकम वापस मांगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, टांडा दभौरा निवासी नितेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि भरतपुर निवासी एक व्यक्ति के माध्यम से उसकी पहचान देहरादून निवासी एक व्यक्ति से हुई। उसने सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 12.10 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले की विवेचना एसआई अमित शर्मा को सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान आरोपी के रूप में प्रेमनगर देहरादून निवासी राजीव पांडे और भरतपुर निवासी हरि सिंह का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने देहरादून निवासी राजीव पांडे को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दूसरा आरोपी फरार बताया गया है।