बहराइच: सपा प्रत्याशी के भाई पर भाजपा समर्थकों ने किया जानलेवा हमला, वाहन भी तोड़े

बहराइच। गुरुवार देर शाम को पयागपुर के सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के भाई की भाजपा के समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ में कई वाहनों की तोड़फोड़ की। सपा प्रत्याशी समेत अन्य लोग थाने में जमा होकर शुरू कर दिया है। बता दें कि पयागपुर से सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव हैं। शुक्रवार सुबह विधानसभा …
बहराइच। गुरुवार देर शाम को पयागपुर के सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के भाई की भाजपा के समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ में कई वाहनों की तोड़फोड़ की। सपा प्रत्याशी समेत अन्य लोग थाने में जमा होकर शुरू कर दिया है। बता दें कि पयागपुर से सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव हैं। शुक्रवार सुबह विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा है। इसके लिए गुरुवार रात को 10 बजे सपा प्रत्याशी के भाई विपिन श्रीवास्तव उर्फ बालेंद्र अपने समर्थकों के साथ बेलभरिया गोधना गांव पहुंचे। यहां पर लोगों को अखिलेश की सभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे थे।
पूर्व विधायक के भाई का कहना कि इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक आ गए। सभी ने विपिन श्रीवास्तव की पिटाई कर दी। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में समर्थक तीन से चार वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। वाहनों के शीशे टूट गए। सूचना पाकर सपा समर्थक भी पहुंच गए। सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। जानकारी मिलने पर सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव भी पहुंच गए। वह भाई को लेकर थाने पहुंचे हैं।हंगामा चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
थाने में बिफर पड़े मुकेश
थाने में मौजूद सपा प्रत्याशी पुलिस पर बिफर पड़े। उनका कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। ऐसे में पुलिस भी मारपीट कराना चाहती है। यह कहां तक सही है कि उपद्रव हो रहा है और पुलिस गांव नहीं पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पार्टी के बाद नशे में धुत युवक ने साथी की गर्दन काटकर नहर में फेंका