सोनभद्र में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले

सोनभद्र में अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले

सोनभद्र। युपी में सर्दियां खत्म मगर फिर मौसम का मिजाज कभी भी परिवर्तन ले लेता है। सोनभद्र में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया कई गांवों में बारिश के साथ साथ ओला भी गिरा मौसम के अचानक बदलाव को देखते हुए किसानों को चिंता सताने लगी। लोगो का कहना है कि लगभग 7 मिनट तक …

सोनभद्र। युपी में सर्दियां खत्म मगर फिर मौसम का मिजाज कभी भी परिवर्तन ले लेता है। सोनभद्र में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया कई गांवों में बारिश के साथ साथ ओला भी गिरा मौसम के अचानक बदलाव को देखते हुए किसानों को चिंता सताने लगी। लोगो का कहना है कि लगभग 7 मिनट तक ओलों की बरसात होने से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिले की पेढ़, धुरकरी, विसुंधरी, पुरखास,नेवारी, सतौहा, नकबई समेत कई गांवों में ओले की बारिश होने से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। और आकाश में से बादल छाये हुए है और बारिश होने की भी आशंका है। जबकि राजधानी लखनऊ में हल्के बादलों का डेरा लगा हुआ है।

गांव के निवासी अशोक कुमार, शोभनाथ मौर्या, रामेश्वर पुरुषोत्तम, विसुंधरी गांव निवासी रामविलास देवनाथ इत्यादि किसानों ने बताया कि उनके खेतों में ओले की बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। रबी सीजन में खेतों मेंगेहूं, चना, जौ, अरहर, मसूर, सरसो,सब्जी इत्यादि की फसल तो तैयार है अथवा पकने की कगार पर है। यदि फिर से ओला गिरा तो किसानों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इलाके के किसान ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि फिर से ओला बारिश नहीं हो जिससे कड़ी मेहनत से तैयार उनकी फसल सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़े-हरदोई: शादी के फेरे से पहले दूल्हे ने फेरा मुंह, युवती ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार