बाराबंकी: हार्दिक पटेल ने नौजवानों से की अपील, कहा- भाजपाइयों को अपने गांव में घुसने न दें

बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने गुरुवार को यहां नौजवानों से अपील की कि जब आप पेपर देने जाते थे, तो पेपर लीक हो जाता था तो आप आन्दोलन करते थे और धारा 144 लगा दी जाती थी न, उसी तरह आप इस चुनाव के समय …
बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने गुरुवार को यहां नौजवानों से अपील की कि जब आप पेपर देने जाते थे, तो पेपर लीक हो जाता था तो आप आन्दोलन करते थे और धारा 144 लगा दी जाती थी न, उसी तरह आप इस चुनाव के समय अपने गांव में धारा 144 लगाइये और भाजपा को अपने गांव में घुसने न देx।
हार्दिक पटेल कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगौली में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आया हूं लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के गुजरात से नही मैं पूज्य महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुजरात से आप लोगों के बीच आया हूं।
भाजपा की गलत नीतियों के कारण अवारा पशु किसानों की फसल चर रहे है, और किसान रात दिन लट्ठ लेकर अपनी फसल बचाते हैं। भाजपा जाति धर्म हिन्दू मुसलमान को बांटने का काम किया है, 2017 में योगी को मुख्यमंत्री बनाया है तो उसमें नौजवानों को रोजगार देने में भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है उन्होंने कहा कि मैं उस कांग्रेस पार्टी से हूं जिन्होंने इस देश को आजादी दिलवाई और जिस पार्टी का नेतृत्व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने किया।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला पटेल को जिताने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मो. राहिल ने किया। इस मौके पर निन्दूरा मण्डल अध्यक्ष आमिर किदवई, जिला सचिव विजय वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, अल्तमश कुरैशी, शाकिर हसनी बहलीमी आदि मौजूद थे।
पढ़ें- येलो बिकिनी और जालीदार टॉप में नुसरत जहां का सिजलिंग अवतार, बीच पर मस्ती करती आईं नजर