सनातन संस्कृति को नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं विपक्षी दल: शर्मा

संत कबीरनगर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल देश की सनातन संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये डा. शर्मा ने बुधवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल भारत की सनातन संस्कृति …
संत कबीरनगर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल देश की सनातन संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं।
खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये डा. शर्मा ने बुधवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल भारत की सनातन संस्कृति के स्वर्णकाल की तरह है ।
इसमें सनातन संस्कृति का गौरव अपने शिखर पर पहुंचा है लेकिन विपक्षी दलों के विचार इसी संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं। विपक्षी दल के लोगों से देवी देवताओं के सम्मान और भारत की संस्कृति के उत्थान की आशा नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि काशीे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूर्य को प्रणाम कर मां गंगा का आचमन कर माथे पर चन्दन लगाकर जब बाबा विश्वनाथ काॅरीडोर का उद्घाटन करते हैं तो देश की संस्कृति का भव्य स्वरूप लोगों के सामने होता है।
इस प्रकार के कार्य की उम्मीद विपक्षी दलों से नही की जा सकती। काशी में विकास की धारा बही है जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का भेदभाव नही किया है तथा सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को समान मिला है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल होने पर तंज कसते हुये डा शर्मा ने कहा कि भाजपा का रिजेक्टेड माल आज समाजवादी पार्टी का सेलेक्टेड माल बन गया है। भाजपा काम न करनेवालों को टिकट नही देती और सपा के सेलेक्टेड माल में आज ऐसे ही लोग पहुंच गए हैं।
तीन चरणों में चली आंधी अब सूनामी बन चुकी है
उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में भाजपा की चली आंधी आज चौथे चरण में सुनामी में तब्दील हो चुकी है जबकि अंतिम चरण में भाजपा का ऐसा तूफान आएगा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, माकपा, एमआईएम का का नामोनिशान एक प्रकार से मिट जाएगा। डा शर्मा ने कहा कि सपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश बन गया था मगर योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग गये थे या ऐसी जगह चले गए थे जहां से लौटकर आना मुश्किल है।
चुनाव आते ही सपा, बसपा, कांग्रेस, एमआईएम आदि दलों की सूची में अपराधी उसी प्रकार दिखाई देने लगे हैं जैसे अलादीन के चिराग से जिन्न निकलता है। इन्हें पराजित करने के लिए इस जिले की सभी सीटों में भाजपा की विजय आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने किया सपा पर हमला, कहा- आतंकवाद की पोषक है समाजवादी पार्टी