बिजनौर : डीसीएम से कुचलकर बालक की मौत

बिजनौर, अमृत विचार। दादी के साथ सड़क पार कर रहे बालक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। मंगलवार की देर शाम थाना शिवाला कलां क्षेत्र में गांव इस्माइलपुर निवासी आहिल …
बिजनौर, अमृत विचार। दादी के साथ सड़क पार कर रहे बालक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम व उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
मंगलवार की देर शाम थाना शिवाला कलां क्षेत्र में गांव इस्माइलपुर निवासी आहिल (5) पुत्र शमीम अपनी दादी के साथ सड़क पार कर रहा था। बताया कि उसने अपनी दादी का हाथ छोड़ा और सड़क पार करने लगा। आचनक अमरोहा की ओर से आ रही डीसीएम ने बालक को टक्कर मार दी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे डीसीएम चालक भी वहीं रुक गया। सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने डीसीएम को थाने भिजवाया और चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।