बिजनौर : डीसीएम से कुचलकर बालक की मौत

बिजनौर : डीसीएम से कुचलकर बालक की मौत

बिजनौर, अमृत विचार। दादी के साथ सड़क पार कर रहे बालक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। मंगलवार की देर शाम थाना शिवाला कलां क्षेत्र में गांव इस्माइलपुर निवासी आहिल …

बिजनौर, अमृत विचार। दादी के साथ सड़क पार कर रहे बालक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम व उसके चालक को हिरासत में ले लिया।

मंगलवार की देर शाम थाना शिवाला कलां क्षेत्र में गांव इस्माइलपुर निवासी आहिल (5) पुत्र शमीम अपनी दादी के साथ सड़क पार कर रहा था। बताया कि उसने अपनी दादी का हाथ छोड़ा और सड़क पार करने लगा। आचनक अमरोहा की ओर से आ रही डीसीएम ने बालक को टक्कर मार दी।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे डीसीएम चालक भी वहीं रुक गया। सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने डीसीएम को थाने भिजवाया और चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

बाराबंकी : स्टेडियम और जेनेस्मा के सामने से हटेंगे डंपिंग यार्ड
पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी से प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को किया फोन, उपयुक्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट