मुरादाबाद : चमत्कार दिखाने का दावा झूठा, वैज्ञानिक प्रयोग से होता है संभव

मुरादाबाद, अमृत विचार। क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान केंद्र के द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विषय पर विज्ञान शिक्षकों को बताया गया। नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क सिविल लाइंस में चल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों की चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान केंद्र के द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विषय पर विज्ञान शिक्षकों को बताया गया।
नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क सिविल लाइंस में चल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों की चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि जो लोग चमत्कार दिखाने का दावा करते हैं वह सिर्फ विज्ञान के प्रयोग होते हैं न कि कोई चमत्कार।
क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र से आये मास्टर ट्रेनर प्रमोद मिश्रा ने प्रतिभागियों को बताया कि कई लोग जनता को ठगने के लिए सोने की चेन प्रकट करना, नोट प्रकट करने, सिर पर आग जलाकर खाना पकाने जैसे करतबों को चमत्कार बताते हैं। जबकि यह सिर्फ हाथ की सफाई के द्वारा किये गए विज्ञान के चमत्कार ही होते हैं। इन सबके प्रति जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को जानकारी दी जा रही है। जिससे वह अपने स्कूल के बच्चों, उनके अभिभावकों और अपने आस पास के लोगों को सचेत कर सकें।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार जनता को भ्रम में डालने वाली गतिविधियों को हम यदि एकाग्रचित्त होकर देखेंगे तो इसका पर्दाफाश किया जा सकता है। प्रशिक्षण में नगर शिक्षा अधिकारी नगेन्द्र कुमार, मास्टर ट्रेनर प्रमोद मिश्रा, शलभ शर्मा के अलावा राहुल शर्मा, राजीव सिंह, मुकुल कौशिक, व्योम गुप्ता, डॉ अमित कुमार सक्सेना, विष्णु भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-केरल उच्च न्यायालय ने कहा- शक्तिशाली और आम लोगों के लिए अलग-अलग नहीं हो सकते कानून