बरेली: बप्पी द को रंगमंच कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

बरेली,अमृत विचार। संगीत जगत के मशहूर संगीतकार और पार्श्वगायक व संगीतकार बप्पी लहरी के निधन से कलाकारों मे शोक की लहर है। आकाशवाणी रंगमंच और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों ने बुधवार को बप्पी लहरी के निधन पर शोक सभा कर के बप्पी दा को याद किया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रख कर …

बरेली,अमृत विचार। संगीत जगत के मशहूर संगीतकार और पार्श्वगायक व संगीतकार बप्पी लहरी के निधन से कलाकारों मे शोक की लहर है। आकाशवाणी रंगमंच और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों ने बुधवार को बप्पी लहरी के निधन पर शोक सभा कर के बप्पी दा को याद किया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आकाशवाणी उदघोषक संजय मठ ने कहा कि उन जैसा मस्त मौला कलाकार अब नहीं लौटेगा। पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक और एक्टिंग गुरु सादिक हुसैन ने कहा कि बप्पी दा के संगीत से सजे गानों को रेडियो सुनने वाले बहुत पसंद करते हैं। शोक सभा में सुदेश, मोहम्मद परवेज, साहिर खान, ब्रजेश तिवारी, शीश पाल, फरहा नाज, दानिश अंसारी, फरदीन, सूरज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, खराब मिली तो कार्रवाई करूंगा