सपा ने EC से की शिकायत- ट्वीट किया वीडियो, लिखा- साइकिल का बटन दबाओ तो निकल रही बीजेपी की पर्ची

लखनऊ। यूपी चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक बार फिर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मतदाता जब साइकिल का बटन दबा रहे हैं तो कमल की पर्ची निकल रही है। सपा ने इस मामले में एक वीडियो भी …
लखनऊ। यूपी चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक बार फिर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मतदाता जब साइकिल का बटन दबा रहे हैं तो कमल की पर्ची निकल रही है। सपा ने इस मामले में एक वीडियो भी शेयर किया है। ये वीडियो मुरादाबाद के एक वोटर का है।
सपा ने आफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें। बता दें कि इससे पहले भी सपा ईवीएम को लेकर शंका जता चुकी है। अभी हाल ही में सपा ने आरोप लगाया था कि सपा के वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है। इससे पूर्व भी सपा बीजेपी पर तमाम आरोप लगा चुकी है।
मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें। @ECISVEEP@ceoup @DMMoradabad pic.twitter.com/yqUem2i6ps
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022