मंडल के मुरादाबाद जिले में एक बजे तक सर्वाधिक 41.94 फीसदी वोट पड़े, सबसे कम संभल में 37.99% मतदान

मुरादाबाद। सोमवार को दूसरे चरण में मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में मतदान चल रहा है। दिन में एक बजे तक हुए मतदान में सबसे अधिक मुरादाबाद जिले में 41.98 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे कम संभल जिले में 37.99, बिजनौर में 38.68, रामपुर में 40.06 और अमरोहा जिले में 40.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है। …
मुरादाबाद। सोमवार को दूसरे चरण में मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में मतदान चल रहा है। दिन में एक बजे तक हुए मतदान में सबसे अधिक मुरादाबाद जिले में 41.98 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे कम संभल जिले में 37.99, बिजनौर में 38.68, रामपुर में 40.06 और अमरोहा जिले में 40.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
चढ़ा तापमान तो बढ़ता गया मतदान
मंडल के पांचों जिलों में समय और तापमान चढ़ने के साथ बूथों पर वोटरों की बढ़ती संख्या के दम से मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में शुरू के दो घंटे में मुरादाबाद जिले में सुबह नौ बजे 10.27 प्रतिशत, दिन में 11 बजे 25.98 और दिन में एक बजे 41.94 लोगों ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाला। रामपुर जिले में सुबह नौ बजे तक 8.27, 11 बजे 25.98 व दिन में एक बजे तक 40.06 फीसदी वोट पड़े। बिजनौर में सुबह नौ बजे 10.97, ग्यारह बजे 24.21 और एक बजे तक 38.68 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। संभल जिले में सुबह नौ बजे 13 प्रतिशत, ग्यारह बजे 22.95 और दिन में एक बजे तक 37.99 प्रतिशत मत पड़ा। जबकि अमरोहा जिले में सुबह नौ बजे तक 11प्रतिशत, ग्यारह बजे 22.99 और दिन के एक बजे तक 40.81 फीसदी वोट डाले गए।
रामपुर में एक बजे तक 40.06 फिसदी मतदान
स्वार- 38.4%
बिलासपुर- 37.6%
चमरौआ- 41.3%
मिलक- 47.32%
रामपुर- 35.9%
संभल में एक बजे तक 37.99 फिसदी मतदान
संभल- 39.1
चंदौसी-30.07
गुन्नौर- 38.8
असमोली- 44.8
बिजनौर में एक बजे तक 38.68 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में एक बजे तक 41.94 फीसदी मतदान
कुंदरकी- 46.55 %
ठाकुरद्वारा – 44.87 %
मुरादाबाद नगर – 35.9 %
मुरादाबाद ग्रामीण -36.89 %
बिलारी – 42.20 %
कांठ – 45.28 %
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 प्रतिशत मतदान
अमरोहा – 42.36%
नौगांवा – 42.69%
हसनपुर – 39.17%
धनौरा – 39.36%