मध्य प्रदेश में रेलवे पुल की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत

 सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक निर्माणाधीन रेल पुल की मिट्टी गिरने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। खुरई के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुमित केरकेट्टा ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच …

 सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक निर्माणाधीन रेल पुल की मिट्टी गिरने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। खुरई के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुमित केरकेट्टा ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

उन्होंने बताया कि अंडर ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही मिट्टी ढ़ह कर गिर गई , जिससे मजदूर और रेलवे कर्मचारी उसके नीचे दब गए। अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए। खुरई देहात पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र राजावत ने बताया कि इस घटना में स्थाई मार्ग निरीक्षक सुखराम अहिरवार (45), और वरिष्ठ खंड अभियंता रामसहायता मीणा (49) की मौत हो गयी जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार तड़के करीब दो बजे मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-

820 करोड़ की संपत्ति के मालिक राहुल बजाज के दादा को महात्मा गांधी मानते थे 5वां बेटा, यहां तक कैसे पहुंचे राहुल जानिए?

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी- स्वामी विवेकानंद ने सनातन वैदिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिया बढ़ावा